शनिवार, 3 जनवरी 2015



हर बच्चा खास है ’ जब हम बच्चों पर सबसे आगे जाने का दबाव बनाते हैं तो उसके दिमाग में यह बात घर कर जाती है कि चाहे जो हो मुझे सबको पछाड़ना है। सबसे आगे जाने की जिद उसे स्वार्थी बना देती है और वह सिर्फ़ अपने बारे में सोचने लगता है।...हमें बच्चों पर अनावश्यक प्रतियोगिता थोपने के बजाए उन्हें अच्छा इनसान बनने की प्रेरणा देनी चाहिए। मेरी ख्वाहिश है कि हमारी शिक्षा व्यवस्था ऐसी हो कि बच्चे बड़े होकर सम्मान की ज़िन्दगी जी सकें। वे ज़िम्मेदार नागरिक बनें और वे सिर्फ़ अपने बारे में नहीं, बल्कि पूरे समाज के बारे में सोचें।...शिक्षा वह ज्ञान है, जो हमें सवाल पूछने की हिम्मत, चुनौतियों से निपटने का ज़ज़्बा और नई चीज़ों को खोजने की प्रेरणा देता है।’

-फ़िल्म "तारे ज़मीन पर" के निर्देशक-अभिनेता आमिर खान


 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें